
देहरादून/चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन के बाद बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, आईटी पार्क देहरादून पहुंचकर हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने घटनास्थल पर तुरंत राहत पहुंचाने के लिए हेलीपैड को सक्रिय करने और ड्रोन के माध्यम से लगातार नजर रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा कि रेस्क्यू अभियान में हेलीकॉप्टर की मदद ली जाए और जरूरत पड़ने पर घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया जाए। राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है, और प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय से समन्वय बनाकर बचाव कार्य को प्रभावी बनाया जा रहा है।