नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन, दो किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार……….

Spread the News

हल्द्वानी। पंचायत चुनाव में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा वृद्ध स्तर पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र व सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नशे के सौदागरों को गिरफ्तारी व नशे की प्रवृति पर रोकथाम लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में 25 जुलाई 2025 को पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान फायर ब्रिगेड कार्यालय से 200 मीटर पहले मण्डी बाईपास रोड से 03 अभियुक्तों नंदन सिंह(41), सौरभ मिश्रा(30) और हरीश सिंह(35) को अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 252/2025 धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग गांव से चरस इकट्ठा करते हैं और जब चरस की ज्यादा मात्रा हो जाती है तो उसे बिक्री के लिए शहर ने आते हैं।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के पास से लगभग 2 किलो चरस बरामद की है। इन अभियुक्तों में से नंदन सिंह के खिलाफ पुलिस में अन्य मामले भी दर्ज हैं।

Related Posts

उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

Spread the News

Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…