उत्तराखंड : गुलरभोज में जंगली हाथी का हमला: चौकीदार को कुचलकर मार डाला

Spread the News

रुद्रपुर। गुलरभोज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। पीपल पड़ाव रेंज में प्लांटेशन की चौकीदारी कर रहे 60 वर्षीय कश्मीर सिंह पर जंगल से आए एक हाथी ने अचानक हमला बोल दिया और उन्हें अपने पैरों तले कुचलकर मार डाला। यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार सुबह की है, जब कश्मीर सिंह गूलरभोज डैम क्षेत्र में अपने नियमित काम पर थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय जंगल की ओर से आए हाथी ने अचानक कश्मीर सिंह को निशाना बनाया और उन्हें पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। उनकी चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाकर किसी तरह हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कश्मीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। गुलरभोज थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। पुलिस और वन विभाग की टीमें घटनास्थल पर जांच में जुट गई हैं। दिनदहाड़े हुए इस हमले ने गुलरभोज और आसपास के इलाकों में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, वन विभाग को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। कश्मीर सिंह की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है, और स्थानीय लोग अब जंगल के आसपास जाने से भी कतरा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इस घटना ने एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है, जिसका समाधान निकालना अब जरूरी हो गया है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…