हल्द्वानी: नशे के खिलाफ जंग जारी, 645 नशीले इंजेक्शनों के साथ 2 गिरफ्तार…….

Spread the News

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के विज़न को साकार करने हेतु आई0जी0 कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल द्वारा परिक्षेत्र में समस्त जनपद प्रभारियों को नशे के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में दिनांक 17/18.08.2025 की रात को रेंज एस0ओ0टी0एफ0 एवं थाना बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 645 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

इतनी बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन पकड़े जाने से जहां नशे के सौदागरों को करारा झटका लगा है, वहीं पुलिस ने युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने के प्रयास को कुछ हद तक विफल कर दिया है।

दिनांक 17/18.08.2025 की रात्री गोला बाईपास रोड, स्लाटर हाउस के समीप यात्री विश्राम गृह पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, तभी गोला पुल की ओर से आ रहा एक ई-रिक्शा पुलिस टीम को देखकर अचानक वापस मुड़ने लगा। संदेह होने पर घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया गया। वाहन में चालक सहित कुल दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ पर चालक ने अपना नाम मजहर खान उर्फ सोनू पुत्र अथर खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी छोटी रोड मोहम्मदी चौक, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम फैसल कुरैशी पुत्र शकील कुरैशी, उम्र 35 वर्ष, निवासी लाइन नं. 18, चिराग अली शाह बाबा दरगाह के सामने, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल बताया।

चेकिंग के दौरान मजहर खान उर्फ सोनू के कब्जे से कुल 59 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 5 इंजेक्शन) = 295 इंजेक्शन Tramadol Hydrochloride 2ml (Batch No. 241109, MFG. NOV-2024, EXP. OCT-2026) बरामद हुए।

फैसल कुरैशी के कब्जे से कुल 70 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 5 इंजेक्शन) = 350 इंजेक्शन Tramadol Hydrochloride 2ml (Batch No. 241109, MFG. NOV-2024, EXP. OCT-2026) बरामद हुए।

दोनों आरोपियों से बरामद 645 ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड इंजेक्शन (2ml) तथा परिवहन हेतु प्रयुक्त ई-रिक्शा को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना बनभूलपुरा पर अभियोग पंजीकृत कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

रेंज एस0ओ0टी0एफ0 प्रभारी म0उ0नि0 दीपा अधिकारी एवं थाना बनभूलपुरा के उ0नि0 नीरज चौहान के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

आई0जी0 कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि यह बरामदगी केवल एक संख्या नहीं, बल्कि हमारे युवाओं को नशे से बचाने की गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ड्रग माफियाओं को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा । रेंज एस0ओ0टी0एफ0 एवं पुलिस बल आगे भी ऐसे ही ठोस और निर्णायक अभियान जारी रखेंगे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…