नैनीताल। मल्लीताल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की इमारत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। तेजी से फैलती आग ने पास के होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
लगातार उग्र होती आग से क्षेत्र में दहशत मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों के बताया कि इमारत के एक तल पर होटल जबकि दूसरे तल पर एक विद्यालय संचालित होता है। अब तक आग के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।








