उत्तराखंड:-अध्यापक पर लगा छात्रा के साथ अश्लिल हरकत करने का आरोप, लोगों में आक्रोश……

Spread the News

रुद्रप्रयाग। जिले में सरकारी विद्यालय के अध्यापक पर छात्र के साथ अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। घटना से छात्र-छात्राओं, परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक पर कॉलेज की छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर में आरोप लगाया है कि शिक्षक ने उसे कंप्यूटर सिखाने के बहाने विद्यालय में बुलाया, जब वो विद्यालय पहुंची तो शिक्षक नशे की हालत में था। शिक्षक ने पहले उसे कंप्यूटर पर बैठाया और फिर बार-बार अपने पास बैठने का दबाव बनाया। आरोप है कि शिक्षक ने उसके साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ की और उसका बैग और मोबाइल अपने पास रख लिया। मौका पाकर पीड़िता किसी तरह वहां से निकल गई।

घटना स्थल से निकलने के बाद युवती ने लोगों को आपबीती सुनाई, जिसपर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। इस बीच मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। आक्रोशित लोगों के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामले में अभी शिक्षक का पक्ष सामने नहीं आया है।

Related Posts

उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

Spread the News

Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…