हल्द्वानी। पुर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु ने ओखलकांडा ब्लॉक के बजवालगांव कुकना, नौलियागांव तथा वालका में चल रही श्री राम लीला में पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर स्थानीय लोगों का हाल जाना। पनेरु ने किसानों के साथ मिलकर खेतों में बाने तथा दनैयाव दनेला लगाने का प्रयास किया। हरीश पनेरु ने कहा कि बचपन में पिता के साथ खैतो में काम करने जाते थे आज फिर से खेत में पसीना बहकर पुराने दिनों को याद किया। पनेरु ने कहा कि बजवाल गांव के किसान उन क्षेत्रों के किसानों के लिए मिसाल हैं जिन क्षेत्रों के किसानों ने खेती करना छोड़ दिया है। ऐसे किसानों को बजवाल गांव से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिस तरह यहां के किसान खेती में मुकाम हासिल कर रहे हैं, उसी तरह अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी मेहनत और लगन से आवाद करना चाहिए। इस दौरान पनेरु ने कैड़ा गांव कूकना नौलियागांव ढोलीगांव वाल्का आदि का भी भ्रमण किया।








