उत्तराखंड नैनीताल: नैनीताल में बालिका के साथ हुए दुष्कर्म पर नहीं थम रहा आक्रोश, हिंदूवादी संगठनों ने निकाला जुलूस, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई धक्कामुक्की

Spread the News

नैनीताल। शहर में बालिका से दुष्कर्म की घटना को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की और जूलूस निकाला। जुलूस निकाले जाने के दौरान भीड़ की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई।

बालिका से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान जेल में है, लेकिन  घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है। मंगलवार को मल्लीताल में हिंदूवादी संगठनों ने विशाल जुलूस निकाला। नगरपालिका के सामने कार्यकर्ताओं ने सभा की। इसके बाद जुलूस हाईकोर्ट की ओर बढ़ा। हाईकोर्ट की ओर जाने पर पुलिस ने जुलूस को रोकने की कोशिश की, लेकिन जुलूस को रोक नहीं सके और कार्यकर्ता आगे बढ़ गए।

बाजार से अपने घर ले गया और गैराज में कार खड़ी कर किया दुराचार

नैनीताल में बालिका से दुष्कर्म के मामले में पीड़ित बच्ची की मां की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार ठेकेदार उस्मान बच्ची को बाजार से अपने घर ले गया और वहां गैराज में खड़ी कार में उससे दुराचार किया। बालिका ने विरोध किया तो चाकू दिखाते हुए उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया। परिवार को बताने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। तहरीर में मां ने बताया कि पहली शादी से उसकी दो बेटियां हैं, जो एक निजी स्कूल में कक्षा सात और आठ में पढ़ती हैं। उसकी दूसरी शादी 2016 में यूपी के संभल जिले में हुई है।

यहां रह रही बच्चियों की देखरेख के लिए वह संभल से आती-जाती रहती है। आगे बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह संभल में ही थीं। उसकी छोटी बेटी 12 अप्रैल की शाम बाजार से सामान खरीदने गई थी। वहीं से ठेकेदार उस्मान उसे दो सौ रुपये का लालच देकर अपने घर ले गया। फिर गैराज में खड़ी कार में उससे दुष्कर्म किया।

लड़खड़ाते हुए पीड़िता जब घर पहुंची तो बड़ी बहन ने कारण पूछा। इस पर वह कुछ नहीं बोली। कुछ दिन तक वह गुमसुम रहने लगी तो बड़ी बेटी ने पहले नानी को बुलाया। इसके बाद मां को फोन कर बुलाया। मां ने बच्ची से पूछा तो उसने घटना की जानकारी दी। तब बुधवार शाम मल्लीताल कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीड़ित व बहन को हॉस्टल वाले स्कूल में दाखिले के प्रयास 

नैनीताल जिला प्रशासन ने पीड़ित बालिका की काउंसलिंग कर उसे सामान्य स्थिति में लाने और इसके बाद उसकी बेहतर शिक्षा का प्रारूप तैयार कर लिया है। ताकि पीड़िता और उसकी बहन को बेहतर शिक्षा देकर स्वावलंबी बनाया जा सके, जिससे परिवार का भविष्य बेहतर हो सके। शहर में हुई घटना विभिन्न माध्यमों से देश भर में प्रचारित हो गया है। संवेदनशील मामले में हर कोई आरोपी को सख्त सजा देने और पीड़िता को हर बेहतर सुविधा देने की मांग कर रहा है। मामले की संवेदनशीलता व गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसका संज्ञान लिया। उन्होंने जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से बात कर निर्देश दिए। इसी के बाद पीड़िता व उसकी बड़ी बहन को हॉस्टल वाले स्कूल में शिक्षा दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इससे बेहतर सुरक्षा भी रह सकेगी। बेटी की असहनीय पीड़ा से आहत मां को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की उम्मीद जगी है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी। देखें Video – विद्युत लाइन में उलझकर पलटा वाहन, बाल – बाल बचा चालक,अंधेरे में डूबा कालीचौड़ क्षेत्र…..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में विद्युत लाइन में उलझकर एक टैक्सी वाहन पलट गया। हादसे में वाहन चालक बाल बाल बचा। दुर्घटना के बाद कालीचौड़ क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था…

    उत्तराखंडदेहरादून:- देखें Video – परफ्यूम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा – तफरी…….

    Spread the News

    Spread the Newsदेहरादून। विकासनगर , औद्योगिक क्षेत्र स्थित परफ्यूम की फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। श्री बालाजी नाम की कंपनी की फैक्टरी में रविवार दोपहर…