उत्तराखंडहल्द्वानी:- वीकेंड पर चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 2257 वाहनों तथा 6097 लोगों की हुई जांच…..

Spread the News

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार वीकेंड में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जनपद नैनीताल के सभी बोर्डेर, बैरियर, मुख्य सड़कों तथा चौराहों पर बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 2257 वाहनों तथा 6097 लोगों की जांच की गई। इस दौरान बनभूलपुरा के शनिबाजार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले 75 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

अभियान के दौरान एमवी एक्ट के तहत 56 चालान कर 28000 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया वहीं पुलिस एक्ट में 37 चालान कर 9250 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।

इसी के साथ शनिबाजार क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 75 फड़-ठेला व्यवसायियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 19000 रूपये का जुर्माना लगाया गया।

इस अभियान के दौरान डॉ० जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, मनोज कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी,अमित कुमार सीओ नैनीताल/भवाली, सुमित पांडे सीओ रामनगर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल स्थानीय थाने अथवा नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम 9411112979 या 112 पर दें।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…

    उत्तराखंडचंपावत:- ब्रेकिंग – बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत पांच घायल……….

    Spread the News

    Spread the Newsचंपावत। गंगोलीहाट में देर रात बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि…