उत्तराखंडहरिद्वार:- साहलग सीजन में मिलावटखोर सक्रिय, पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया 700 किलो नकली पनीर, चालक गिरफ्तार………….

Spread the News

हरिद्वार। शादियों के सीजन में पनीर खोया व अन्य खाद्य सामग्री की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए मिलावटखोरी को रोकने और खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रशासन और पुलिस की सख्ती के चलते नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी गई है।

गुरुवार को उत्तर प्रदेश से देहरादून भेजे जा रहे नकली पनीर की भारी खेप को हरिद्वार बॉर्डर पर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट के वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी लिए जाने पर उसमें रखे ड्रमों में पनीर भरा मिला। मांगे जाने पर वाहन चालक पनीर का बिल भी नहीं दिखा सका।शक होने पर पुलिस ने तुरंत खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।

जांच के बाद पनीर को मौके पर ही गड्ढा खोद कर दबा दिया गया। वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछ ताछ कि जा रही है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि शादियों में पनीर और अन्य खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ने से, मिलावटी और नकली सामान के आने की आशंका को देखते हुए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। कहा बॉर्डर पर चेकिंग को और सख्त किया गया है। बताया कि वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पनीर कहां तैयार हुआ,कहां भेजा जा रहा था और असली सप्लायर कौन है। सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…