उत्तराखंड हल्द्वानी: तरुण हत्याकांड का हुआ खुलासा, हत्या में संलिप्त पति–पत्नी गिरफ्तार

Spread the News

हल्द्वानी। बनभूलपुरा गौजाजाली में हुए तरुण हत्याकांड का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार 31.05.25 को तरुण के पिता राधेश्याम रावत निवासी गली न० 03 राजपुरा वार्ड नंबर 12 हल्द्वानी ने थाना बनभूलपुरा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी कि उनके पुत्र तरुण सिंह रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड द्वारा धोखाधड़ी से बुलाकर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है। उनकी लिखित तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मु० FIR NO- 149/25 U/S 103(1) BNS बनाम अनिल साहू पंजीकृत किया गया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा  बनभूलपुरा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में हत्या में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर उक्त कृत्य में नामजद दोनों अभियुक्तगण पति–पत्नी को आंवला गेट चौकी से पहले इन्द्रानगर के बीच में गोला जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार साहू दंपत्ति से पूछताछ में पता चला कि मृतक तरुण सिंहं रावत का अभियुक्त अनिल साहू की पत्नी गीता साहू से प्रेम संबंध था। अभियुक्ता गीता साहू द्वारा मृतक को यह झांसा दिया गया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे विवाह कर लेगी, लेकिन उसकी मंशा स्पष्ट थी कि वह तरुण से मात्र अपनी आवश्यकता पूर्ण करने हेतु रूपये ऐंठना चाहती थी। तरूण उसके ऊपर काफी पैसे खर्च किया करता था लेकिन जब उसको इस बात का एहसास हुआ कि गीता साहू एवं उसका पति अनिल दोनों मिलकर उसका फायदा उठा रहे हैं तो उसने अपना पैसा वापस देने हेतु दबाव बनाया। तब दोनों पति पत्नी ने तरुण  को रास्त से हटाने की योजना बनाई। दिनांक 30/31-05-2025 की रात्रि को अपने बच्चों को नानी के घर भेजकर गीता साहू द्वारा मृतक तरुण सिंह को अपने घर पर रुपये ले जाने के लिए बुलाया। घर पर उसका पति अनिल साहू भी मौजूद था। जहाँ मृतक तरुण रावत के आने के बाद अपने रुपये मांगे गये तो, गीता साहू ने कहा कि रात्रि अधिक हो गयी है, आप अभी यहीं सो जाओ आपके रुपए सुबह आपको दे दूंगी। तरुण गीता साहू की बातों पर विश्वास कर उसके घर पर ही सो गया, जब तरुण अभियुक्तगणों के घर पर गहरी नींद में सो गया तब रात्रि में गीता साहू के पति ने घर के बाहर से एक बड़ा पत्थर लाकर तरुण सिंह के सर पर प्रहार कर सिर को कुचल कर उसकी हत्या कर दी।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी। देखें Video – विद्युत लाइन में उलझकर पलटा वाहन, बाल – बाल बचा चालक,अंधेरे में डूबा कालीचौड़ क्षेत्र…..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में विद्युत लाइन में उलझकर एक टैक्सी वाहन पलट गया। हादसे में वाहन चालक बाल बाल बचा। दुर्घटना के बाद कालीचौड़ क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था…

    उत्तराखंडदेहरादून:- देखें Video – परफ्यूम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा – तफरी…….

    Spread the News

    Spread the Newsदेहरादून। विकासनगर , औद्योगिक क्षेत्र स्थित परफ्यूम की फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। श्री बालाजी नाम की कंपनी की फैक्टरी में रविवार दोपहर…