हल्द्वानी। नगर में सफाई व्यवस्था की जांच करने के दौरान बुधवार को नगर आयुक्त परितोष वर्मा द्वारा पिछोड़ा हाइट्स कॉलोनी दामूआढूंगा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कॉलोनी परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट (Solid Waste) के अनुचित निस्तारण, साफ-सफाई व्यवस्था में कमी तथा निर्धारित कचरा संग्रहण मानकों का पालन न किए जाने की शिकायतें सही पाई गईं।
इस पर नगर आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित संस्था/संवेदक के विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही स्थानीय निवासियों से भी अपील की गई कि वे घरेलू कचरे को गीले और सूखे कचरे के रूप में पृथक करें और निगम के निर्धारित वाहनों को ही सुपुर्द करें।
इससे पूर्व पिछौरा हाइट्स क्षेत्र के लोगों द्वारा अपने मुख्य गेट के सामने खुले में, नहर के पास कचरा फेंका जा रहा था जिसे प्रमुखता से सोशल मीडिया में उठाया गया था।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निरीक्षण जारी रहेगा।








