हल्द्वानी। शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं।
आज सुबह ओके होटल चौराहे पर प्राइवेट बस ने एक स्कूटी सवार को रौंद डाला। लोग घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय वजीर अहमद, पुत्र मोहम्मद नबी, निवासी वार्ड 28 बनभूलपुरा, बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे अपने बच्चों को स्कूल पहुंचने के बाद वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान ओके होटल चौराहे के पास वह एक प्राइवेट बस की चपेट में आ गए और उनका सिर बस के टायर के नीचे आ गया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की मंगलपड़ाव क्षेत्र में मोटर वाइंडिंग के दुकान है। वजीर पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वजीर अपने पीछे अपने दो बच्चे और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। वजीर का 8 वर्ष का बेटा और 5 वर्ष की बेटी है।








