हल्द्वानी। पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शनिवार को सैकड़ों फड़ ठेला व्यवसायी नगर निगम पहुंच गए। आक्रोशित व्यवसायीयों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। ठेला फड़ वेंडर्स कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री ने बताया की 17 नवंबर को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर के 60 वार्डो में 1826 फड़ ठेला व्यवसायीयों को विक्रेता प्रमाण पत्र जारी किए गए, साथ ही वेंडिंग जोन के विस्तार तक यातायात अवरूध किए बगैर कार्य करने को कहा गया। बताया कि व्यवसायीयों द्वारा यातायात अवरूध किए बिना सड़क किनारे ठेले लगाए जा रहे हैं। कहा कि 19 नवंबर को बिना पूर्व सूचना के पुलिस द्वारा तिकोनिया से लेकर काठगोदाम नारीमन चौराहे तक सभी फड़ ठेला व्यवसाइयों को हटा दिया गया, यही नहीं गरीब ठेले वालों के चालान भी काट दिए गए। ठेले हटाए जाने से कच्चे माल का नुकसान तो हुआ ही साथ ही चालान होने से गरीब की कमर ही टूट गई। कुछ ठेला व्यवसायीयों ने बताया कि उन्होंने पीएम स्वर निधि रोजगार योजना के अंतर्गत लोन लिया है अगर यही स्थिति रही तो वह लोन की किस्त केसे चुकाएंगे। उनके सामने रोजी रोटी का भी संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने वेंडिंग जोन की व्यवस्था लागू होने तक चिन्हित ठेला फड़ व्यवसाइयों के उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक नारायण पाल भी उनके समर्थन में पहुंचे। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर ठेला फड़ व्यवसायीयों का उत्पीड़न रोके जाने को कहा है। प्रदर्शन के दौरान सचिन गुप्ता, सलमान, अन्नू गुप्ता, सियाराम, जयप्रकाश, विनोद, कमल, सत्यपाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।








