हरिद्वार। तीर्थ नगरी में रिश्तो को तार-तार करने की घटना सामने आई है। यहां मामूली विवाद के बाद दोस्त की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने मैच 24 घंटे में गिरफ्तार कर अपनी तेज़ और सटीक कार्यशैली का परिचय दिया है। मामला 12 अक्टूबर का है, जब बहादराबाद निवासी सुशील कुमार ने अपने भतीजे सौरभ पुत्र राजाराम की हत्या की सूचना पुलिस को दी। तहरीर के अनुसार, सौरभ के दोस्त रोहित ने उसे चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल सौरभ को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। टीम ने पथरी पावर हाउस के पास से आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम वह अपने दोस्त सौरभ के साथ शराब पीने गया था। लौटते वक्त ₹1200 के लेन-देन को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और सौरभ ने उसे थप्पड़ मार दिया। अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी रोहित ने घर से चाकू लाकर सौरभ के घर में घुसकर उस पर कई वार किए, जिससे सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया औरअस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बहादराबाद को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की है।








