नैनीताल। जिले के लालकुआं कोतवाली गेट के निकट शनिवार की शाम हाईवे पर शराब के नशे में धुत युवक ने सड़क पर जमकर हंगामा काटा। नशे में टल्ली युवक वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और अन्य राहगीरों को भी गलियां दे रहा था।
इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस नशेड़ी युवक को उठाकर कोतवाली ले आई। युवक कोतवाली में भी हंगामा करता रहा। इस दौरान किसी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया।








