चंपावत। उत्तराखंड में जंगली पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार के हमले में लोग जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा धरगड़ा का है। यहां मंगलवार की सुबह मंगलवार सुबह शौच को गए 42 वर्षीय देव सिंह अधिकारी, पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी पर गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी पर भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा।लोगों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है। वन विभाग द्वारा घटनास्थल तथा उसके आसपास क्षेत्र में गस्त शुरू कर दी गई है। घटना के बाद इलाकेे में दहशत का माहौल है।








