उत्तर प्रदेश देवरिया: रिश्ते फिर हुए तार-तार, भांजे के प्यार में पागल पत्नी ने पति को मार कर सूटकेस में भर फेंका

Spread the News

देवरिया में मेरठ जैसा हत्याकांड, सऊदी से लौटे पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मारा, फिर शव को ट्रॉली बैग में भरकर 60 KM दूर फेंका                              उत्तर प्रदेश: मेरठ की नीले ड्रम वाली घटना ने पूरे देश दुनिया ने देखा सुना था. जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारकर नीले ड्रम में भर दिया था. ऐसा ही एक मामला देवरिया में सामने आया है. जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारकर सूटकेस में भरकर फेक दिया। मेरठ की घटना को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि तब तक ऐसी ही घटना देवरिया में भी हो गई. मेरठ में पति को मारकर नीले ड्रम में भरा गया था. यहां नीले ड्रम के जगह पर पत्नी ने सूटकेस में पति को मारकर फेंका। इस घटना में भी मेरठ की मुस्कान और साहिल जैसी ही प्रेम कहानी और कत्ल का एंगल निकलकर सामने आ रहा है, जिसमें पत्नी द्वारा ही प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बारे मे पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पत्नी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई बता दी। बताया कि उसने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति नौशाद की हत्या कर दी है। नौशाद सऊदी अरब में नौकरी करता था और एक सप्ताह पहले ही अपने घर लौटा था। नौशाद के सऊदी अरब जाने के बाद उसकी पत्नी का रिश्ते के भांजे से ही अवैध संबंध चल रहा है। सऊदी अरब से आने के बाद पति नौशाद पत्नी और भांजे के प्यार में बाधा बनने लगा था। इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर शनिवार की रात धारदार हथियार से नौशाद की हत्या कर दी और फिर दोनों ने मिलकर शव को दूर निर्जन खेत में फेंक दिया।

पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है। सूटकेस में शव भरने से पहले दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से नौशाद की हत्या की थी और फिर शव को सूटकेस मे भर कर खेत में फेंक दिया था।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…