ऊधमसिंहनगर:- आग सेकने के दौरान हुआ धमाका,पांच झुलसे, एक की हालत नाजुक……

Spread the News

सितारगंज। अलाव तापने के दौरान हुए हादसे में पांच लोग झुलस गए। घायलों में से एक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार किच्छा हाईवे के निकट स्थित पंडरी गांव में बुधवार शाम कुछ लोग अलाव के पास बैठे थे। तभी अलाव में हुए तेज धमाके की चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए। हादसे से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि गांव निवासी कामिल पुत्र साबिर हुसैन, जीशान पुत्र सुल्तान, सुल्तान, अफसार पुत्र उस्मान, और शिबू समेत कुछ अन्य लोग कबाड़ की दुकान के सामने जल रहे अलाव के पास खड़े थे। तभी अचानक अलाव में तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर पांचों लोग बुरी तरह झुलस गए। धमाके की तेज आवाज से क्षेत्र के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

अचानक मची चीख-पुकार सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल कामिल को प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य को परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों से घटना की जानकारी ली। घायलों ने बताया कि अलाव में अचानक ब्लास्ट हो गया। अलाव में किसी केमिकल पदार्थ या विस्फोटक सामग्री के होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे तेज धमाका हुआ होगा।

हादसे के तुरंत बाद से कबाड़ की दुकान का संचालक गायब है,जिससे संदेह और गहरा हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने और संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य नष्ट किए जाने की आशंका की भी जांच की जा रही है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…