ऊधम सिंह नगर:पिता ने ही की थी बेटे अंकित की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Spread the News

रुद्रपुर: सिडकुल में हुए अंकित हत्याकांड का एसपी क्राइम नीहारिका तोमर ने बुधवार को खुलासा कर दिया। सीसीटीवी खाने के पश्चात पिता देवदत्त ने ही बेटे अंकित की हत्या की थी। आरोपी देवदत्त के अनुसार वह बेटे की चोरी की आदत से परेशान था। सोमवार को भी उसने 10 हजार रुपए चुराए थे, जिससे वह बहुत गुस्से में था। योजना के अनुसार हत्यारोपी साइकिल से बेटे को स्कूल ले गया लेकिन स्कूल न ले जाकर अंकित को घटना स्थल की और ले गया, और मृतक की स्कूल की कमीज से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

मंगलवार को 112 के माध्यम से पुलिस को एक नाबालिग बच्चे का शव प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले से घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ में मृतक की पहचान अंकित गंगवार पुत्र देवदत्त गंगवार निवासी आजाद नगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चा घर से स्कूल जाने को निकला था और दोपहर में उसका शव मिला। माना जा रहा था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना पर एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मृतक के पिता देव दत्त ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने अंकित को तैयार कर स्कूल भेजा था। वे भी फैक्टरी काम पर चले गए थे। दोपहर में उनको रिश्तेदार ने अंकित का शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मृतक ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उनको नहीं पता कि बेटा स्कूल के बजाय सुनसान जगह पर कैसे पहुंच गया।

घंटों सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंची पलिस

सीसीटीवी फुटेज में अंकित अपने पिता के साथ साइकिल से स्कूल की और जाता दिखा। लेकिन स्कूल ना ले जाकर वह अंकित को घटना स्थल की और ले जाते नजर आए। आरोपी के बयान में पाई गई भिन्नता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई पूछताछ में आरोपी ने बेटे की हत्या किए जाने का जुर्म कबूल किया।

 

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…