हल्द्वानी। बरसात के मौसम में सांप कीड़े निकालने का दौर लगातार जारी है। अब इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान नैनीताल- उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट के लामाचौड़ बच्चीनगर स्थित आवास पर शनिवार को सांप निकलने से हड़कंप मच गया।

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वन विभाग को आवास पर सांप घुस आने की सूचना दी। सूचना के तुरंत बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य सुभाष और राहुल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने सांप को सुरक्षित तरह से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम के सदस्य सुभाष ने बताया कि पकड़ा गया सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है। जो के जहरीला न होने से इंसानों के लिए घातक नहीं होता।








