उत्तराखंड: सीएम धामी के निर्देशन पर प्रशासन का सख्त एक्शन, घनी आबादी क्षेत्र में लगाए गए मोबाइल टावर किए सील……

Spread the News

देहरादून। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में जिला प्रशासन जनता के हित में लगातार कड़े निर्णय ले रहा है। राजधानी में जिलाधिकारी सविन बसंल के नेतृत्व में जिला प्रशासन लगातार जनभावना के अनुरूप कार्य कर रहा है। जिससे नियम विरुद्ध कार्यों पर कड़ा एक्शन लिए जा रहे हैं। इससे नियम विरुद्ध कार्यों में संलिप्त लोगों में सरकार तथा प्रशासन का खौफ व्याप्त हो रहा है, वहीं इस प्रकार के एक्शन से आम जनमानस में सरकार एवं प्रशासन के कार्यों से सकारात्मक माहौल है। जिला प्रशासन ने तहसील विकासनगर अन्तर्गत ग्राम बहादुरपुर सेलाकुई, राजा वाला रोड तथा वार्ड 5 रामबाग, हरबर्टपुर में मानकों की अनदेखी कर घनी आबादी में लगाए गए मोबाइल टावर को सील कर दिया है। जिला प्रशासन देहरादून ने नियम विरुद्ध लगाए गए दर्जनों मोबाइल टावर सील किए हैं। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि बिना अनुमति के यदि टावर-खूंटा कील भी लगाई तो सील की कार्यवाही की जाएगी। डीएम सविन बंसल जनहित में कठोर निर्णय ले रहें हैं। जनभावना से खिलवाड़ व मानकों का उल्लंघन, जनभावना आहत जैसे कृत्यों पर प्रशासन अपने चिरपरिचित अंदाज में अडिग होकर कार्यवाही कर रहा है। ताजा मामलें में घनी आबादी, बस्ती, कालोनी में नियम विरुद्ध लगाई जा रहे हाई फ्रीक्वेंसी के मोबाईल टावर सील कर दिए गए हैं। वर्तमान में जिला प्रशासन की कार्यशैली त्वरित एक्शन की है जिससे जिले में नियम विरुद्ध किए कार्यों पर रोक लगाई जा रही है।

विगत माह तहसील विकासनगर के अन्तर्गत ग्राम बहादुरपुर सेलाकुई राजावाला रोड तथा वार्ड नम्बर 5 रामबाग, हरबर्टपुर के निवासीगणों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके क्षेत्र में मानकों का उल्लंघन कर घनी आबादी में नियम विरुद्ध मोबाईल टावर लगाये गये हैं, जिससे क्षेत्र में बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, क्षेत्रवासियों में रेडिएशन फैलने का गंभीर खतरा बना हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व एसडीएम को तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

    Spread the News

    Spread the Newsनई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की…