पिथौरागढ़। जिले के मुनस्यारी स्थित धापा गांव में जंगली मशरूम खाने से नानी और नातिन की हालत बिगड़ गई। सीएचसी मुनस्यारी के बाद जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में इलाज के बाद भी दोनों की हालत में सुधार न होने पर उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात खाने में मशरूम की सब्जी खाने के बाद 70 वर्षीय कुंती देवी और उनकी 28 वर्षीय नातिन दीया की हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने पर भी दीया की बिगड़ती हालत को रखते हुए दोनों को रविवार की सुबह जिला अस्पताल पिथौरागड़ रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी दोनों की हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया है। यहां अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।








