हल्द्वानी: प्रथम वेटरन क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट में देहरादून ने मारी बाजी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर किया सम्मानित…..

Spread the News

हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम में जिला क्रीड़ा विभाग व वेटरन्स स्टेट फुटबॉल क्लब हल्द्वानी के संयुक्त संयोजन में 15 से 17 अगस्त तक आयोजित प्रथम वेटरन क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों की अलग-अलग आयु वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया। रविवार को फाइनल मैच नैनीताल एवं देहरादून के मध्य खेला गया।

फाइनल मुकाबले में देहरादून ने नैनीताल को दो गोल से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्लेयर ओविड कमल एवं किशन जोशी रहे, जिन्हें आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ विजेता टीम देहरादून एवं रनर-अप टीम को आयुक्त ने शील्ड देकर सम्मानित किया।

आयुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में बना फुटबॉल ग्राउंड स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है और प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार होने में सहायक साबित हो रहा है। कहा कि सरकार ने राज्य में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न नीतियों की शुरुआत की है, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है।

इस अवसर पर आयोजन मंडल के शरद अग्रवाल, मदन अधिकारी, विजय विष्ट, दुर्गा सिंह सिजवाली, हरीश मर्तोलिया, किशोर पाल, प्रकाश सिंह के साथ ही तहसीलदार मनीषा बिष्ट उपस्थित थे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…

    उत्तराखंडचंपावत:- ब्रेकिंग – बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत पांच घायल……….

    Spread the News

    Spread the Newsचंपावत। गंगोलीहाट में देर रात बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि…