हल्द्वानी:- कैमू स्टेशन के निकट भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर…….

Spread the News

हल्द्वानी। कैमू स्टेशन के निकट तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार उछलकर कार के सामने वाले शीशे से टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे राजपुरा निवासी युवक राज(18) बाइक से कैमू स्टेशन की और जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। आमने सामने की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाइक सवार तेज गति में था, और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से जा टकराया। लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था और टक्कर से उछलकर वह कर के शीशे पर जा गिरा, जिससे उसका सिर शीशे से टकरा गया, जिससे उसके सिर के कुछ बाल भी कार के शीशे पर चिपके रह गए। भीषण टक्कर के कारण युवक के सिर और नाक से खून बहने लगा। लोगों ने आनन – फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का सामने का शीशा टूटने के साथ ही अगला टायर भी फट गया। घायल का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…