हल्द्वानी:देखें Video:: समुदाय विशेष के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली युवतियां, आक्रोशित जनता ने चारों को पीटा, पुलिस ने बमुश्किल छुड़ाया……

Spread the News

हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित से वेलेजली लॉज में देर रात एक युवक के साथ तीन युवतियों के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर हंगामा हो गया। इस कृत्य में एक समुदाय के युवक के शामिल होने से लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने चारों की धुनाई लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों से चारों को छुड़ाया। युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार बाइक मैकेनिक का काम करने वाला तसलीम वार्ड में ही एक समुदाय विशेष के व्यक्ति के घर में किराये पर रहता है। आरोप है कि सोमवार देर रात वह तीन युवतियों को लेकर कमरे में पहुंचा। इसकी भनक लगते ही मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे तो चारों आपत्तिजनक हालत में मिले।

लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। बताया गया कि पकड़ीं गई दो युवतियां गौलापार और एक शहर की रहने वाली है। पार्षद धर्मवीर डेविड ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Posts

उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…