हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज व डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय के संविदा कर्मी पिछले सात माह से वेतन न मिल पाने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। पूर्व में कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार किए जाने पर जन प्रतिनिधियों व शासन के सहयोग से 22 करोड़ बजट तो जारी हो गया, लेकिन अब नया पेज फंसने से स्थिति अब भी जैसी की तैसी है।
मामला ये है कि प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्होंने 01 सितम्बर को वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. पंकज सिंह को प्राचार्य का कार्यभार सौंप दिया, लेकिन 17 दिन के बाद भी शासन द्वारा डीडीओ अधिकार ना मिलने के कारण कोई भी वित्तीय कार्य नहीं हो पा रहे हैं, जिससे सात माह बाद भी कर्मियों के सामने वेतन का संकट बना हुआ है। प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह के पास डीडीओ अधिकार ना होने के कारण कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। संविदा के माध्यम से कार्यरत चिकित्सकों, कर्मचारियों, पीजी रेजीडेण्ट, जूनियर रेजीडेण्ट आदि सभी वेतन न मिल पाने से परेशान हैं।








