हल्द्वानी:- फ्रांस से आए छात्रों का इंस्पिरेशन स्कूल में हुआ भव्य स्वागत,

Spread the News

हल्द्वानी। फ्रांस से भारत पहुंचे 30 विद्यार्थियों और दो शिक्षकों ने शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित इंस्पिरेशन स्कूल का दौरा किया। भारत और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक व शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों देशों की परंपराओं, कला और शिक्षण प्रणाली का परिचय साझा किया गया।

इंस्पिरेशन स्कूल पहुंचने पर चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रबंधक दीपक बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर और उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा के साथ विद्यार्थियों ने मैडम कैथरीन, मैडम मोनसियर रोमन और फ्रांसीसी विद्यार्थियों का तिलक व पुष्पगुच्छ देकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक महत्ता और विद्यालय की गतिविधियों पर सुंदर प्रस्तुति दी।

फ्रांसीसी विद्यार्थियों ने भी अपने देश की संस्कृति, शिक्षण प्रणाली और सामाजिक जीवन से जुड़े विचार साझा किए। दोनों देशों के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, संगीत और वाद्य यंत्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों से एक-दूसरे की संस्कृति को नज़दीक से जाना।

विद्यार्थियों को हल्द्वानी के बाजारों और हस्तशिल्प उत्पादों से भी परिचित कराया गया, जहां स्थानीय वस्तुओं को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। इंस्पिरेशन स्कूल और फ्रांसीसी विद्यार्थियों के बीच बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और शतरंज की मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। कार्यक्रम का आयोजन फ्रांस स्थित संगठन ‘ला फ्रेहिंदी’ के तत्वावधान में किया गया, जो भारत-फ्रांस के सांस्कृतिक और शैक्षणिक संबंधों को प्रोत्साहित करता है। संगठन की मिस तनुजा, मिस्टर हारून मेहता और मिस शिल्पा जैन का भी इस अवसर पर स्वागत किया गया। अंत में प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन दोनों देशों की संस्कृतियों को समझने और पारस्परिक सहयोग को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन आशुतोष नेगी, यशस्वी भंडारी, हसन सुहैल और अभिनव जोशी ने किया।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…