हल्द्वानी। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने शहर में सफाई, बाजार में अतिक्रमण सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रति कमर कस ली है। इसी क्रम में बुधवार को नगर आयुक्त द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड तथा MRF प्लांट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधितों को जल्द से जल्द लेगसी वेस्ट निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही MRF प्लांट चालू किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए, जिससे जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण हेतु प्लांट का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता, ट्रेचिंग ग्राउंड और वेंडिंग जोन की समस्या का समाधान नगर निगम की पहली प्राथमिकता होगी।








