हल्द्वानी:- आयुक्त ने अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में फेंसिंग प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का लिया जायजा…….

Spread the News

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में 8 सितम्बर से 12 सितम्बर तक फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के 26 राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सोमवार को प्रतियोगिता के दौरान हुई अव्यवस्थाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मंगलवार को आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने स्टेडियम पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से उनकी आवश्यकताओं और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

आयुक्त ने साफ किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ तथा किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निदेशक खेल को स्टेडियम में लगे सभी उपकरणों का ए॰एम॰सी (Annual Maintenance Contract) कराने के साथ ही इंडोर स्टेडियम में ए॰सी के तापमान की निगरानी हेतु टेम्परेचर मॉनिटरिंग डिवाइस लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के उपकरणों का लंबे समय तक रखरखाव हेतु शासन से अनुरोध किया गया है कि इसके लिए सरकार अथवा पेशेवर संस्थानों को अधिकृत किया जाए, ताकि उपकरणों का सही और समयबद्ध रखरखाव हो सके।

इस दौरान फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता, उपनिदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित खिलाड़ी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

Spread the News

Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…

उत्तराखंडचंपावत:- ब्रेकिंग – बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत पांच घायल……….

Spread the News

Spread the Newsचंपावत। गंगोलीहाट में देर रात बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि…