उत्तराखंड: उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, राहत-बचाव कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश…..

Spread the News

उत्तरकाशी। धराली-हर्षिल क्षेत्र में आई भीषण आपदा को गंभीरता से लेते हुए बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे। सीएम ने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावितों को भोजन, पेयजल, चिकित्सा और अन्य जरूरी मदद त्वरित रूप से उपलब्ध कराने को कहा।

मुख्यमंत्री ने अवरुद्ध सड़क मार्गों को जल्द से जल्द खोलने और जिन स्थानों पर सड़क मार्ग से पहुंच संभव नहीं है, वहां हेलिकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री और बचाव दल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त दवाएं और चिकित्सकीय टीमें तैनात रखने के साथ-साथ बिजली, पानी और मोबाइल नेटवर्क जैसी आवश्यक सेवाओं की तुरंत बहाली सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्यमंत्री धामी ने इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र से समय पर मिली सहायता से राहत कार्यों में उल्लेखनीय तेजी आई है।

समीक्षा बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, सभी जिलों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बीआरओ, सेना, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण, ऊर्जा, जल संस्थान और संचार विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…