मुख्यमंत्री धामी ने बढ़ाया उत्तराखंड फुटबॉल टीम का हौसला, दिल्ली चुनाव को लेकर कही यह बात

Spread the News

हल्द्वानी। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक सड़क और चौराहे चौड़ीकरण कार्यों का अवलोकन किया तथा शहर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद मुख्यमंत्री गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड और दिल्ली के बीच खेले जा रहे फुटबॉल सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलना राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन राज्य के खिलाड़ियों को एक नई पहचान देने का काम करेगा और खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाएगा।

मख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, वहीं समापन समारोह हल्द्वानी में होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समापन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाया जाए, ताकि यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन सके। मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनावों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बदलाव की लहर है और जनता डबल इंजन की सरकार को चुनने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि दिल्ली के लोग इस बार विकास को प्राथमिकता देंगे। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना, निदेशक खेल प्रशांत आर्या सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…