नई दिल्ली/देहरादून। कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए गणेश गोदियाल को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। पार्टी ने प्रदेश में चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए दो अहम समितियों के अध्यक्ष भी घोषित कर दिए। प्रीतम सिंह को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. हरक सिंह रावत को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
माना जा रहा है कि इन नियुक्तियों से कांग्रेस राज्य में 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी को तेज करना चाहती है। इसी के साथ outgoing PCC अध्यक्ष करण महारा को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। पार्टी ने उनके कार्यकाल और योगदान की सराहना करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस संगठन में हुए इस महत्वपूर्ण फेरबदल को उत्तराखंड में पार्टी की रणनीतिक पुनर्संरचना के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले चुनावी सत्र में बड़ा असर डाल सकता है।








