पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर के भाई को बाइक सवारों ने मारी गोली,मौत…..

Spread the News

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर देहात के मेहता थाने के अंतर्गत आने वाले गांव चंदनके में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने 28 वर्षीय जुगराज सिंह उर्फ तोता की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक जुगराज सिंह, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर जगरूप सिंह उर्फ रूपा का भाई था। हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर आते दिख रहे हैं। वीडियो में हमलावर जुगराज सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।एसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे गैंगवार की संभावना है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बंबीहा गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

पोस्ट में दावा किया गया कि जुगराज सिंह की हत्या जग्गू भगवानपुरिया का साथ देने के कारण की गई। पोस्ट में आगे चेतावनी दी गई, “जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें। हमारा ध्यान सभी पर है।”

हालांकि, इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि समाचार एजेंसी ने नहीं की है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में गैंगवार और अपराध की गंभीर स्थिति को उजागर करती है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…