उत्तराखंड:- दुस्साहस, धर्म विशेष के युवक ने घर में घुसकर भरी नाबालिक की मांग, गिरफ्तार…..

Spread the News

देहरादून। कोतवाली क्षेत्र से एक दुस्साहसिक घटना सामने आई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक दूसरे समुदाय के युवक ने फिल्मी स्टाइल में पड़ोस के एक घर में घुसकर हिंदू नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया, और उसे जबरन वहां से ले जाने का प्रयास किया। घटना के बाद नाबालिग के परिवार और हिंदू संगठनों ने कोतवाली विकासनगर में युवक के खिलाफ तहरीर दी और उसकी गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि आरोपी आकिब को गिरफ्तार कर लिया है और अपहरण के प्रयास में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

विकासनगर, सहसपुर, जीवनगढ़, सेलाकुई हरबर्टपुर आदि पछवादून के क्षेत्र लव जिहाद के आतंक के साए में है, एक सर्वे के मुताबिक हर माह चार से पांच नाबालिग हिंदू लड़कियां सोशल मीडिया के जरिए धर्म युवकों के जाल में फंसती है फिर उन्हें बहला फुसला कर उनके साथ दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो बनाने उनको ब्लैकमेल करने धर्म परिवर्तन करने जैसे विषय सामने आए है। विकास नगर कोतवाली की महिला निरीक्षक दीपा शाह बताती है कि इंस्टाग्राम फेसबुक पर झूठे नाम से दोस्ती, व्हाट्सअप कॉल के जरिए संपर्क किए जा रहे है और स्वाभाविक है कि अभिभावकों में इन विषयों की जानकारी न रहने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही है। उत्तराखंड सरकार ने सख्त धर्मांतरण कानून तो लागू किया है किंतु लव जिहाद जैसे मामलों में उक्त कानून की धाराओं का प्रयोग न के बराबर किया जा रहा है। जिसकी वजह से धर्म विशेष के युवकों के हौंसले बढ़े हुए है और उनके द्वारा ऐसी घटनाओं को बिना किसी भय के अंजाम दिया जा रहा है।

Related Posts

उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…