ब्रेकिंग : होने वाले दामाद के साथ भागी सास के मामले में आया नया मोड़, उत्तराखंड में मिला कनेक्शन

Spread the News

हल्द्वानी/अलीगढ़। अलीगढ़ में होने वाले दामाद के साथ सास के ही भागने का मामला अब उत्तराखंड से भी जुड़गया है। अलीगढ़ के मडराक-दादों थाना क्षेत्र में सास और होने वाले दामाद के बीच प्रेम प्रसंग की अजब कहानी ने सभी को हैरान कर रखा है। इस मामले में उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहने वाले युवक के बहनोई की लोकेशन सामने आने से पुलिस ने जांच तेज कर दी है। दोनों की तलाश में मडराक पुलिस जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

मामले के अनुसार, युवक के पिता ने अपनी होने वाली समधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब बेटे की तबीयत खराब हुई थी, तब महिला उनके घर पांच दिन रही और दो ताबीज लाकर बेटे को दिए। एक ताबीज उसकी कमर में और दूसरा गले में बांधा गया। पिता को अब शक है कि ताबीज के जरिए वशीकरण कर उनके बेटे को बरगलाया गया और वह उसे लेकर फरार हो गई। पिता ने बेटे के इस कृत्य से समाज में बदनामी की बात कहते हुए उसे घर और संपत्ति से बेदखल करने का ऐलान किया है। साथ ही, बेटे द्वारा ले गए जेवर और नकदी वापस दिलाने की मांग की है। वहीं, युवती के पिता ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। उनका कहना है कि अब वह पत्नी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते और अगर वह सामने आई तो उसकी जान ले लेंगे। उन्होंने पुलिस से साढ़े पांच लाख के जेवर और साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी वापस दिलाने की गुहार लगाई है। युवती के पिता ने बताया कि रिश्ता रक्षाबंधन के समय पक्का हुआ था, जब पड़ोस के रिश्तेदार ने इस युवक का जिक्र किया। रिश्ता तय होने के बाद युवक ने अपने बहनोई के जरिए सास का नंबर लिया और दोनों के बीच लगातार बातचीत शुरू हो गई। शुरुआत में दो-तीन घंटे की बातें बाद में दिनभर की चर्चा में बदल गईं, जिसे नजरअंदाज करना भारी पड़ गया।

पुलिस ने इस मामले में युवक के रुद्रपुर, उत्तराखंड निवासी बहनोई और अन्य परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया है। खास तौर पर बहनोई पर पुलिस की नजर है, क्योंकि शुरुआती जांच में दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली थी। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि पूछताछ और तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…