हल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह के कारण आबादी क्षेत्र में जल भराव होने वाले इलाकों को चिन्हित किया गया। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने UUSDA काे ऐसे क्षेत्रों के लिए कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया, जिससे लोगों को भविष्य में जल भराव की समस्या से निजात मिल सके। निरीक्षण के दौरान UUSDA के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, सहायक नगर अधिकारी गणेश भट्ट अवर अभियंता नवल नौटियाल आदि उपस्थित रहे।








