हल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच गई।
बृहस्पतिवार की सुबह अचानक फरीदाबाद पुलिस हल्द्वानी पहुंची और मुखानी थाना क्षेत्र की एक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
पुलिस ने युवती के मोबाइल, बैंक डिटेल और अन्य डिजिटल डेटा की जांच की। पूछताछ में युवती ने बताया कि हाल ही में उसने एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर 5,000 रुपये निवेश किए थे, जिसके बाद उसके खाते में 50,000 रुपये से अधिक की राशि आई। उसे यह सामान्य लगा, लेकिन पुलिस को शक है कि पैसा साइबर ठगी से जुड़े किसी खाते से भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार जिस खाते से युवती के पास पैसा आया, वह पहले से ही फरीदाबाद पुलिस की एक ठगी से संबंधित जांच के दायरे में है। इसी आधार पर पुलिस ने युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से घबराकर युवती के परिजन भी थाने पहुंच गए।कोतवाली में एक घंटे तक युवती से पूछताछ के बाद पुलिस उसे फरीदाबाद ले गई है। हालांकि अब तक पुलिस को युवती के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, ऐसे में पूछताछ के बाद उसे छोड़ा भी जा सकता है।








