उत्तराखंडहल्द्वानी:- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सुनी जनसमस्याएं,कई मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई……….

Spread the News

हल्द्वानी। कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने भूमि विवाद, धोखाधड़ी से धनराशि हडपने, अवैध निर्माण, टीसी दिलवाने जैसे गम्भीर मामलों पर त्वरित कार्यवाही कर कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया।

इस दौरान वर्ष 2014 के 7 बीघा भूमि विवाद के लम्बित प्रकरण में सितारगंज, नानकमत्ता निवासी रोशनी जन्तवाल के भूमि मामले का आयुक्त द्वारा समाधान कर दिया गया।

रोशनी जन्तवाल के अनुसार उन्होंने वर्ष 2014 में 7 बीघा भूमि 27 लाख में आलम सिंह से खरीदी थी। अब लगभग 11 वर्ष पश्चात आलम सिंह द्वारा उन्हें पंजीकृत भूमि पर काबिज होने हेतु परेशान किया गया। तब उन्हें पता चला कि उनके साथ लैण्ड फ्रॉड किया गया है क्योंकि मौके पर जो भूमि दिखाई व कब्जा दिलाई गई थी, उसके विपरीत अन्य खाते की रजिस्ट्री आलम सिंह द्वारा की गई थी।

जनसुनवाई में रोशनी जन्तवाल की शिकायत पर आयुक्त ने दोनों पक्षों को तलब करने के निर्देश दिये थे। आयुक्त के समक्ष रोशनी ने बताया कि विक्रेता ने स्वतः ही उक्त भूमि की रजिस्ट्री कर दी, रोशनी जन्तवाल ने भूमि प्रकरण के समाधान होने पर आयुक्त का आभार व्यक्त किया।

अन्य भूमि विवादों के मामले सुनने के बाद आयुक्त दीपक रावत ने संबंधित क्षेत्र के पटवारी को मौके पर जाकर भूमि कि पैमाईश करते हुए फरियादियों को उनकी वास्तविक भूमि दिलाने के निर्देश दिए।

एक अन्य मामले में शिकायत कर्ता अनुराधा तथा 4 अन्य व्यक्तियों ने बताया कि उनके द्वारा ख़परार में वर्ष 2005 में बिल्डर गणेश सिंह राणा से भूमि खरीदी गई थी, परन्तु एग्रीमेंट के अनुसार पेयजल, सड़क, बिजली आदि की सुविधा नहीं दी गई है और कुछ व्यक्तियों को अभी तक अपनी वास्तविक भूमि का भी पता नहीं है, जिस पर मंडलायुक्त ने दोनों पक्षों फरियादियों तथा बिल्डर की बात सुनने के पश्चात पटवारी को निर्देश दिए कि रोड पेयजल, लाइन, विद्युत पोल की वास्तविक स्थिति का दोनों पक्षों के साथ तत्काल निरीक्षण करें तथा भूमि की पैमाईश करते हुए सभी को उनके वास्तविक प्लॉट्स पर कब्ज़ा दिलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एग्रीमेंट का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

इसके अतिरिक्त साथ ही धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने, भूमि सत्यापन आदि मामलों में से कई मामलों में आयुक्त द्वारा त्वरित समाधान किया गया और शेष मामलों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

कमिश्नर दीपक रावत ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भूमि खरीद-फरोख्त से संबंधित धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े की शिकायतें बढ़ रही हैं। उन्होंने नागरिको से जमीन खरीदते समय सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार के लैंड फ्रोड का शिकार होने से स्वयं को सुरक्षित रखने की अपील की।

*कमिश्नर ने नागरिकों से अपील की है कि भूमि खरीद में जल्दबाज़ी न करें और संपूर्ण दस्तावेजी सत्यापन के बाद ही लेनदेन करें, ताकि स्वयं को आर्थिक नुकसान एवं कानूनी जटिलताओं से बचा सकें।*

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…