उत्तराखंडदेहरादून:- माता-पिता के साथ स्कूटी पर सवार छात्र को हाथी ने पटका,मौत,परिजनों में मचा कोहराम……….

Spread the News

देहरादून। माता पिता के साथ जा रहे बालक को जंगली हाथी ने स्कूटी से खींच पटक कर मार डाला। माता पिता ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार थानों वन रेंज में कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट निवासी कमल थापा शाम लगभग 4:00 बजे पत्नी नीलम देहरादून और बेटे कुणाल थापा (12) को स्कूटी में बीच में बैठाकर कालू सिद्ध मंदिर की तरफ आ रहे थे। मंदिर से कुछ पहले थानो वन रेंज के जंगल से निकल सड़क पर आए हाथी ने स्कूटी से बीच में बैठे छठवीं कक्षा के छात्र को खींच लिया और पटक कर मार डाला। पति-पत्नी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

इसके बाद भी हाथी काफी देर तक सड़क पर डंटा रहा। बाद में छात्र के पिता कमल थापा ने आग जलाकर किसी तरह हाथी को भगाया। तब वह पुत्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया। घटना से माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…