देहरादून। माता पिता के साथ जा रहे बालक को जंगली हाथी ने स्कूटी से खींच पटक कर मार डाला। माता पिता ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार थानों वन रेंज में कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट निवासी कमल थापा शाम लगभग 4:00 बजे पत्नी नीलम देहरादून और बेटे कुणाल थापा (12) को स्कूटी में बीच में बैठाकर कालू सिद्ध मंदिर की तरफ आ रहे थे। मंदिर से कुछ पहले थानो वन रेंज के जंगल से निकल सड़क पर आए हाथी ने स्कूटी से बीच में बैठे छठवीं कक्षा के छात्र को खींच लिया और पटक कर मार डाला। पति-पत्नी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद भी हाथी काफी देर तक सड़क पर डंटा रहा। बाद में छात्र के पिता कमल थापा ने आग जलाकर किसी तरह हाथी को भगाया। तब वह पुत्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया। घटना से माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।








