उत्तराखंडरुद्रपुर – पुलिस मुठभेड़ में लुट और मारपीट के तीन आरोपी घायल, तमंचे और कारतूस बरामद……

Spread the News

रुद्रपुर। लुट और मारपीट के तीन आरोपियों को पंतनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। गिरफ्तार तीनों आरोपी पहले भी चोरी और लूट की घटना में जेल जा चुके हैं ।

जानकारी के अनुसार लालकुआं निवासी रजत गुप्ता दिल्ली में ऑटो चालक हैं। 17 नवंबर को रजत बस से रुद्रपुर पहुंचे और एक ऑटो में सवार हुए जिसमें चालक समेत चार लोग थे। टाटा कंपनी के गेट नंबर 6 के पास ऑटो रुकते ही चारों ने रजत से मारपीट की और उसका मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो गए।

रजत द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सुराग मिलने के बाद देर रात सूचना मिली कि लूट में शामिल तीन आरोपी संजय वन क्षेत्र में देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों—अरमान और रेहान—के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे आरोपी सुमित गंगवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घायल आरोपियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस और दो खोके बरामद किए हैं। इलाज के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…