हल्द्वानी। शीशमहल क्षेत्र में बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सुबह लगभग 9:30 बजे शीशमहल गैस गौदाम के निकट हल्द्वानी की ओर से आ रही ट्रेन के हॉर्न से घबराकर यहां घूम रहा गोवंश का झुंड यहां वहां भागने लगा।
इस दौरान पटरी पर दौड़ता एक गोवंश ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के चलते कुछ देर ट्रेन रूकी रही। स्थानीय लोगों ने पशु के शव को गए पटरी से हटाया जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी।








