हल्द्वानी:- आयुक्त दीपक रावत ने किया राज्य स्तरीय विद्यालयी शिक्षा फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ….

Spread the News

हल्द्वानी।आयुक्त/सचिव मा० मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी शिक्षा फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

आयुक्त ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा, वहीं खिलाड़ी प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत मिनी स्टेडियम हल्द्वानी के सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को और विकसित एवं आधुनिक बनाने का कार्य भी निरंतर जारी है ताकि भविष्य में यहां बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत आयुक्त ने कहा कि छात्रावास में रहने के दौरान यदि किसी खिलाड़ी को कोई परेशानी होती है तो वह हमे सूचित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रावास में खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

आज बालक वर्ग के बीच हुए मैचों में देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज ने पौड़ी को 4–0 से, स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ ने देहरादून को 4–2 से और नैनीताल ने पौड़ी को 2–0 से पराजित किया। वहीं बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ ने देहरादून को 9–0 से और नैनीताल ने उधम सिंह नगर को 4–0 से पराजित किया।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.आर. जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) एच.बी. चंद, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सहित दिनेश कुमार, सरेश गोस्वामी, त्रिभुवन, अमित कांडपाल, रजत चौहान, भूपेश जोशी, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Posts

उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

Spread the News

Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…