उत्तराखंड:- लाखों के गहनों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, नकदी और अन्य सामान भी बरामद….

Spread the News

रामनगर। कोतवाली रामनगर में 23 अगस्त 2025 को वादी बृजमोहन गुरुरानी निवासी चोरपानी ने तहरीर दी कि चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सोने /चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के /बर्तन , 40,000 रुपये नगद , सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर तथा एयरटेल टी0टी0एच0 3061746352 का सैट टॉप बॉक्स आदि अन्य सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तहकीकात शुरू की। 28 अगस्त को शाकम्बर दत्त बलुनी निवासी भरतपुरी ने भी अज्ञात द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर से 70,000 रू0 नकद , सोने/चांदी के जेवरात आदि सामान चोरी होने की तहरीर पुलिस को सौंपी। वादी की तहरीर के आधार पर भी कोतवाली रामनगर में मामला पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने संबंधित प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार हो रही चोरीयों का खुलासा कर संलिप्तों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, सुमित पांडे सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण तथा अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी, कोतवाली व निकटवर्ती क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किए जाने पर एक संदिग्ध अभियुक्त प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से चोरी की घटनाओं के संलिप्त अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र मौ0 अली निवासी छोटी मस्जिद के पास शाहपुर मुस्तहकम पीपलसाना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद (उ0प्र0 ) उम्र – 33 वर्ष को रेलवे क्रासिंग चोरपानी से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त दोनों अभियोगों में चोरी गयी धनराशि व सोने /चांदी के जेवर आदि बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का पहले से अपराधिक इतिहास है।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना भोजपुर , थाना भगतपुर , थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद तथा थाना रामनगर में चोरी , लूट, नकबजनी आदि के कुल 09 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त थाना भोजपुर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।

Related Posts

उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…