उत्तराखंड: दूसरी बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग पर पिता ने बेटी को गंग नहर में दिया धक्का, सर्च ऑपरेशन जारी……

Spread the News

रुड़की। हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढालूवाला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी प्राची को गैर बिरादरी के युवक से प्रेम करने के कारण गंगनहर में धक्का दे दिया। घटना को देख रहे कांवड़ियों ने आरोपी पिता को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गंगनहर में युवती की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है।पुलिस के अनुसार, ढालूवाला निवासी प्रदीप धीमान की बेटी प्राची का गैर बिरादरी के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था, और वह उससे शादी करना चाहती थी। प्रदीप इस रिश्ते से नाराज था और उसने कई बार प्राची को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। शनिवार देर शाम प्रदीप अपनी बेटी को बाइक पर बैठाकर मंगलौर गंगनहर पुल पर ले गया। वहां उसने बाइक को नहर किनारे खड़ा किया और प्राची को कथित तौर पर गंगनहर में धक्का दे दिया।इस दौरान वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने इस घटना को देख लिया और आरोपी पिता को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। कांवड़ियों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। एसएसआई रफत अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदीप धीमान को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है और आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने शनिवार रात से ही गोताखोरों की मदद से गंगनहर में प्राची की तलाश शुरू की, लेकिन नहर की तेज धारा और गहराई के कारण अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। रविवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा। पुलिस का कहना है कि जब तक शव नहीं मिलता, मामले की पूरी स्थिति स्पष्ट करना मुश्किल है।यह घटना सामाजिक और पारिवारिक दबावों के चलते प्रेम संबंधों पर होने वाली हिंसक घटनाओं को उजागर करती है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। कांवड़ियों की सतर्कता से आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया, लेकिन प्राची की तलाश अब भी जारी है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…