हल्द्वानी: ट्रेंचिंग ग्राउंड के निकट भीषण सड़क दुर्घटना में पांच घायल, इस बार भी दुर्घटना की वजह बना अनचाहा कट…….

Spread the News

हल्द्वानी। शहर के गौलापार-तीनपानी बाईपास पर ट्रेंचिंग ग्राउंड के निकट हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। इस बार भी दुर्घटना का कारण हाईवे पर छोड़ गया कट ही रहा। शनिवार की सुबह एक ट्रक और एक कार की मोड़ते समय हुई भीषण टक्कर में कार सवार महिला समते पांच लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि दोनों ही वाहन तीनपानी की ओर से आ रहे थे ट्रक UK04CC1857 जैसे ही ट्रेंचिंग ग्राउंड के निकट कट में मरने लगा तभी कार UP32MM0530 भी उसके पीछे से कट की और मुड़ने लगी और तेज रफ्तार में चल रहे ट्रक से टकरा गई।

इस जबरदस्त भिड़ंत में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार यात्री अंदर ही फंसे रह गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड का यह कट पहले भी कई बार हादसों की वजह बन चुका है, लेकिन न तो यातायात विभाग और न ही नगर प्रशासन ने यहां कोई ठोस व्यवस्था की है। लोगों ने मांग की है कि यहां ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड ब्रेकर और उचित दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि ट्रक चालक सऊद भुवाली निवासी है, जबकि कार में सवार यात्री लखनऊ के रहने वाले हैं। इस हादसे ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या प्रशासन इस ‘मौत के मोड़’ पर कोई ठोस कार्यवाही करेगा, या दुर्घटनाओं का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…