उत्तराखंड। चमोली के नंदप्रयाग घाट के निकट मुख गांव में फटा बादल, बचाव दल मौके के लिए रवाना….

Spread the News

चमोली। जिले के नंदप्रयाग घाट से आगे मुख गांव में बादल फटने की घटना ने स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।
प्रशासन भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। राहत व बचाव कार्य के लिए टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र में भूस्खलन और संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन, नई दिल्ली ने बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान जारी किया है।
सोमवार को मौसम विभाग द्वारा राज्य के चमोली सहित चार राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।
इस घटना के बाद राज्य आपातकालीन केंद्र ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन से आवागमन पर नियंत्रण और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया है। स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करें। राहत कार्यों के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…