हल्द्वानी। गौलापार खेड़ा क्षेत्र से लोकप्रिय, कर्मठ प्रत्याशी इंदरपाल आर्या ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए ताल ठोक दी है। इंदर क्षेत्र के विकास को लक्ष्य बनाकर मैदान में उतरे हैं, जहां उन्हें जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

बृहस्पतिवार को हल्द्वानी स्थित ब्लॉक कार्यालय में इंदर ने दर्जनों समर्थकों संग नामांकन किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी वह हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहे हैं, और अगर जनता का प्यार और सहयोग मिलता रहा तो क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी हल करने का प्रयास करेंगे। कहा कि हमारे युवा नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं, मेरा प्रयास रहेगा कि उन्हें नशे से दूर कर रोजगार की और मोड़ा जाए। कहा कि क्षेत्र में पानी और लावारिस पशुओं की भी गंभीर समस्या बनी हुई है, यदि जनता मुझे चुनती है तो इन समस्याओं का भी निदान किया जाएगा। इस दौरान भुवन सिंह बिष्ट, पंकज उप्रेती, शंकर लाल,मनीष आर्या, योगेश सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।








