हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने बृहस्पतिवार को आवास विकास स्थित पंचेश्वर मंदिर परिसर में प्रशासन द्वारा लगाए गए आपत्ति कैंप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय निवासियों को भेजे जा रहे नोटिसों पर गहरा रोष व्यक्त किया।
सुमित ने प्रशासन पर गरीबों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पूर्व भी वह सुभाष नगर में आयोजित आपत्ति कैंप पहुँचे थे। कैंप में उन्होंने अधिकारियों से आपत्तियों का स्पष्ट और लिखित उत्तर माँगा था, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हल्द्वानी की जमीनी हकीकत जाने बिना कोई भी बाहरी अधिकारी यहाँ अपनी सनक नहीं थोप सकता। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह एकतरफा रवैया और “गुंडा राज” किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सुमित ने कहा की ये शहर मेरा परिवार है। किसी भी सूरत में एक भी गरीब का आशियाना उजड़ने नहीं दूँगा। प्रशासन चाहे जितनी कोशिश कर ले, मैं जनता के साथ खड़ा हूँ और खड़ा रहूँगा।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता के हितों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि प्रशासन को अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लानी होगी और पहले सभी आपत्तियों का निस्तारण करना होगा, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाए।








