उत्तराखंड हल्द्वानी: साइबर अपराध के मामले का पर्दाफाश, एमबीपीजी कॉलेज के पूर्व छात्र नेता का नाम आया सामने

Spread the News

हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े मामले का खुलासा किया है। यहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बैंक में खाते खुलवाकर उनमें करोड़ो रुपयों का हेर फेर किए जाने का मामला सामने आया है। सावित्री कॉलोनी मंगलपड़ाव निवासी रमेश चंद्र ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह आजादनगर बनभूलपुरा स्थित बेकरी में काम करता है। इस बीच उसकी मुलाकात साजिद से हुई। साजिद ने बताया कि वह क्रिप्टो करेंसी में काम करता है। जहां से उसे अच्छा मुनाफा हो रहा है। रमेश ने साजिद और उसके दोस्त अनस मलिक के संग मिलकर उद्यम विभाग में आरसी इंटर प्राइजेज के नाम से पंजीकरण कराया और यहां से मिले उद्यम सर्टिफिकेट के जरिये बैंक में आरसी इंटर प्राइजेज के नाम से करंट एकाउंट खुलवा लिया। इस खाते का संचालन अपने हाथ में ले लिया। इसी वर्ष 19 मार्च को साजिद ने रमेश के बैंक खाते में 30 हजार रुपये डलवाए। जिसमें से 10 हजार रमेश को दिए और बाकी रख लिए। भरोसा दिया कि इसी तरह उन्हें और भी रुपए मिलते रहेंगे।

आरोपियों की लिस्ट में एमबीपीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी करन अरोरा व उसके भाई समेत 12 आरोपित शामिल हैं। प्रथम जांच में करन अरोरा व विदेश में बैठे उसके भाई और एक अन्य युवक के क्रिप्टो करेंसी का काम करने की बात सामने आई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐसे पकड़ में आया मामला

कुछ दिन पहले नोएडा पुलिस ने बनभूलपुरा थाने में रमेश को बुलाकर पूछताछ की। उसने इस धंधे से जुड़े सभी लोगों के नाम उगल दिए। पुलिस ने बैंक खातों की जांच की। पता चला कि आठ से 10 दिनों के भीतर रमेश के करंट एकाउंट में 1.20 करोड़ रुपये जमा हो चुके थे, जो विभिन्न खातों से क्रिप्टो करेंसी के जरिये आए हैं।

मामले में एमबीपीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी करन अरोरा की संलिप्तता हुई उजागर। 

पुलिस जांच में पता चला कि इस मामले के तार सीधे दुबई से जुड़े हुए हैं। दुबई में बैठा करन अरोरा का भाई पूरे मामले को संभालता है। उसी के कहने पर करन अरोरा ने हल्द्वानी में खाते खुलवाने का काम शुरू किया। बैंक खाते में रुपये कहां से आए, पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि नोएडा पुलिस यहां आकर स्थानीय पुलिस को कई साक्ष्य दे चुकी है। मगर अधिकारी अभी खुलकर बोलने से बच रहे हैं।

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के बाद बनभूलपुरा निवासी साजिद, अनस मलिक, मो कैफ, रमीश, करन अरोरा, सिकंदर हुसैन, युसूफ, वासिद, प्रियांशु ठाकुर, मोनिस, नितिन अटवाल व रमीज खान के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी। देखें Video – विद्युत लाइन में उलझकर पलटा वाहन, बाल – बाल बचा चालक,अंधेरे में डूबा कालीचौड़ क्षेत्र…..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में विद्युत लाइन में उलझकर एक टैक्सी वाहन पलट गया। हादसे में वाहन चालक बाल बाल बचा। दुर्घटना के बाद कालीचौड़ क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था…

    उत्तराखंडदेहरादून:- देखें Video – परफ्यूम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा – तफरी…….

    Spread the News

    Spread the Newsदेहरादून। विकासनगर , औद्योगिक क्षेत्र स्थित परफ्यूम की फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। श्री बालाजी नाम की कंपनी की फैक्टरी में रविवार दोपहर…